तानाशाहों की मानसिक प्रवृत्तियाँ





19 वीं शताब्दी तक दुनिया के अधिकांश देशों में राजतंत्र था तब राज्य के प्रमुख शासक को राजा, सम्राट आदि कहा जाता था । अपनी असीमित शक्तियों का प्रयोग करने वाले इनमें से कुछ राजा निरंकुश और अत्याचारी भी हुए । राज और राजा तो अब नहीं रहे किंतु कुछ आधुनिक शासकों में निरंकुशता आज भी देखी जा सकती है । इन आधुनिक शासकों को तानाशाह कहा जाता है। 20 वीं सदी में ऐसे ही कुछ तानाशाहों ने सत्ता के मद में मानवजाति के साथ नृशंस अत्याचार किया । इनके सनकीपन के कारण राजनीतिक हत्याओं और महायुद्धों में लाखों निर्दोष लोगों की जानें गईं । पिछली शताब्दी में जर्मनी के एडोल्फ हिटलर, इटली के बेनिटो मुसोलिनी, स्पेन के फ्रांसिस्को फ्रैंको, युगांडा के ईदी अमीन, ईराक के सद्दाम हुसैन जैसे दर्जनों तानाशाहों ने अपने क्रूर कारनामों से मानवता को कलंकित किया है । आखिर वे कौन से गुण, बल्कि दुर्गुण हैं जो एक शासक को तानाशाह बनाते हैं, इसे जानने के लिए अनेक इतिहासकारों, राजनैतिक विश्लेषकों और मनोवैज्ञानिकों ने शोध किया है । इन पर अनेक लेख, शोध-पत्र और किताबें प्रकाशित हुई हैं । प्रस्तुत लेख में इन्हीं पर आधारित कुछ ऐसे तथ्यों का उल्लेख किया गया है जो एक तानाशाह की मानसिक प्रवृत्तियों का खुलासा करते हैं ।
 
 
तानाशाहों की मानसिक प्रवृत्तियों के संबंध में शोधकर्ताओं ने कुछ मुख्य लक्षणों का विवरण दिया है । इस संबंध में ‘टाइम’ पत्रिका के प्रतिष्ठित लेखक जॉन क्लाउड लिखते हैं- ‘‘नए शोधों ने हमें यह समझने के लिए पहले से कहीं अधिक स्पष्ट व्याख्या प्रस्तुत की है कि नेता निरंकुश कैसे बनते हैं । शोध करने वाले मनोवैज्ञानिकों ने तानाशाही व्यवहार के लिए कम-से-कम तीन स्पष्टीकरण दिया है : 1. तानाशाह असामाजिक व्यक्तित्व विकार से ग्रस्त होते हैं । ये न केवल दूसरों से झूठ बोलते हैं बल्कि स्वयं से भी झूठ बोलते हैं । 2. तानाशाह नार्सीसिस्ट होते हैं । मनोविज्ञान की भाषा में नार्सीसिस्ट उन्हें कहा जाता है जो आत्ममुग्धता से ग्रस्त होते हैं । ये स्वयं और दूसरों के साथ अपने संबंधों को वास्तविक रूप में देखने की क्षमता खो देते हैं । वे खुद को एक वीर के रूप में देखते हैं । वे आसपास की वास्तविकताओं को अनदेखा करते हैं । ऐसे नेता उन उपलब्धियों का श्रेय खुद लेने के इच्छुक होते हैं जिन्हें दूसरों ने हासिल किया हो । 3. तानाशाह प्रारंभ में सामान्य व्यक्ति होते हैं किंतु सत्ता प्राप्ति के बाद उनमें मानसिक विकार उत्पन्न होने लगते हैं । चूँंकि तानाशाह झूठ बोलते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें कई जरूरी बातों की अनदेखी करनी पड़ती है जैसे, सच्चाई, सामाजिक मानदंड, दूसरों के हितों का विचार आदि । इन बातों का दमन उनमें मानसिक विकार उत्पन्न करता है ।’’
 
 
‘सायकोलॉजी टुडे’ पत्रिका में मनोविश्लेषक डॉ. जेम्स फालन ने तानाशाहों को मानसिक विकार से ग्रस्त बताते हुए एक लेख में लिखा है- ‘‘तानाशाह सत्ता के असीम भूखे होते हैं । वे बेहद आत्मसम्मोहित, झूठ बोलने में माहिर और संकीर्ण मानसिकता के होते हैं । वे अपने विरोध को बिल्कुल सहन नहीं कर पाते और उस विरोध का विरोध करने के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं । यह घातक मनोरोग मेगालोमैनिया का स्पष्ट संकेत है जिसके रोगियों को संतुष्ट करना लगभग असंभव होता है । ऐसे तानाशाह इन लक्षणों को भी प्रदर्शित करते हैं- जीवन शैली में भव्यता और कृत्रिम आकर्षण, घमंड और दूसरों को कष्ट पहुँचाना ।’’ इन्साइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के अनुसार, ‘‘तानाशाह आमतौर पर निरंकुश राजनीतिक शक्ति हासिल करने के लिए धोकाधड़ी और झूठ का सहारा लेते हैं । वे डराने-धमकाने, आतंक और बुनियादी नागरिक स्वतंत्रता के दमन के माध्यम से अपनी निरंकुशता को बनाए रखते हैं ।’’

 
फासिज्म पर शोध करने वाले कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ए. जेम्स ग्रेगोर सामाजिक और व्यावहारिक विज्ञान के अंतर्राष्ट्रीय विश्वकोष में आधुनिक तानाशाही के संबंध में लिखते हैं- ‘‘आधुनिक तानाशाही स्वभाव में लोकलुभावन होती है । वे नियंत्रित चुनावों के माध्यम से अपने लिए जनमत संग्रह की पुष्टि चाहते हैं । ये अपने नेतृत्व को ‘करिश्माई’ दर्शाते हुए सत्तासुख का आनंद लेते हैं । उत्तर कोरिया ऐसी प्रणाली का एक उदाहरण है । आधुनिक तानाशाही ने एक सशक्त राष्ट्रवाद की विशेषताओं को ग्रहण किया है । उदाहरण के लिए रूस के लेनिन और जर्मनी के हिटलर ने यही किया । उन्होंने वर्ग पर आधारित अपनी विचारधारा की प्रतिबद्धता को लोकप्रिय बनाए रखने के लिए ‘देशभक्ति’ का सहारा लिया ।’’
 
 
टिलबर्ग विश्वविद्यालय, नीदरलैंड के प्रोफेसर डॉ. ए.जे.ए. बिज्स्टरवेल्ड ने अपने एक शोधपत्र में तानाशाह, अतिराष्ट्रवाद और नस्लवाद के संबंधों के विषय में लिखा है- ‘‘इटली के तानाशाह मुसोलिनी के विचारों का अधिकांश हिस्सा अतिराष्ट्रवाद से संचालित है । मुसोलिनी का मानना था कि इतालवी जाति अन्य जातियों से श्रेष्ठ है । उसने इतावली लोगों के संबंध में कहा कि ये दुनिया के अन्य लोगों के लिए शिक्षा और संस्कृति के स्रोत हैं । हिटलर एक कुशल वक्ता था । उसके मोहक भाषण राष्ट्रवाद के इर्द-गिर्द ही बुने हुए होते थे । मुसोलिनी की तरह हिटलर ने भी जर्मन जाति को सर्वोच्च बताया । उसने न केवल इस बात पर जोर दिया कि वह जर्मनी को उसकी पूर्व महानता में कैसे वापस लाएगा बल्कि इस पर भी कि अन्य लोगों ने जर्मनी को उस महानता तक पहुँचने के लिए कैसे रोका । अपने दुश्मनों के खिलाफ आक्रामक भाषा का प्रयोग कर उक्त विचारों को प्रचारित करने में वह सफल रहा । इन तानाशाहों ने सत्ता में आने के लिए चुनावों में भी हेर-फेर किया । सत्ता में आने से पहले और बाद में विपक्ष को पंगु बनाने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया ।
 
 
तानाशाहों की मानसिक स्थिति का विश्लेषण करने वाले मनोवैज्ञानिकों ने यह भी पाया है कि सत्ता में अपनी सर्वशक्तिमानता के बावजूद वे अत्यधिक चिंता से पीड़ित होते हैं । वेन स्टेट विश्वविद्यालय के डॉ. डेविन नारहोम और डॉ. सैमुअल हनले ने ‘तानाशाहों का मनोविज्ञान : शक्ति, भय और चिंता’ शीर्षक से प्रकाशित अपने एक लेख में लिखा है- ‘‘तानाशाह अधिकतर नागरिक विद्रोह अथवा स्वयं पर आ सकने वाले किसी अज्ञात खतरे से चिंतित रहते हैं । उनकी यह चिंता उनके व्यवहार से प्रदर्शित होती है, जैसे ईराक का सद्दाम हुसैन दूसरों को भ्रमित करने के लिए अपने डुप्लीकेट प्रतिरूपों का उपयोग करता था । एक बर्मी तानाशाह थान श्वे ने अपनी राजधानी सुनसान जंगल में बना ली थी । इसी चिंता से बचने के लिए वे स्वयं के अद्वितीय होने का भ्रम भी रचते हैं, जैसे, सद्दाम हुसैन ने खुद को ईराक का उद्धारकर्ता घोषित किया, लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी ने खुद को अफ्रीका के ‘राजाओं का राजा’ कहा ।’’ लेखकद्वय आगे लिखते हैं- ‘‘तानाशाह संकीर्ण सोच वाले होते हैं । संकीर्णतावादी लोग उन व्यक्तियों को दंडित करने की तीव्र भावना रखते हैं जो उनके काम का नकारात्मक मूल्यांकन करते हैं । ऐसे तानाशाह विरोधियों की हत्या करवा देते हैं या उन्हें जेल में डाल देते हैं । वे विरोध सहन नहीं कर सकते, खुश रहने के लिए उन्हें अत्यधिक प्रशंसा और समर्थन की चाह होती है ।’’
 
 
डच इतिहासकार फ्रैंक डिकोटर की लिखी पुस्तक ‘हाउ टू बी ए डिक्टेटर’ में तानाशाहों के व्यक्तित्व, चरित्र और व्यवहार का विस्तृत वर्णन है । ऊपर की पंक्तियों में जो तथ्य हैं वे सभी इस पुस्तक में तो हैं ही, तानाशाह के स्वभाव से संबंधित कुछ और तथ्यों का भी विवरण है । डिकोटर लिखते हैं- ‘‘ज्यादातर तानाशाह अपनी भावनाओं को छिपाने में माहिर होते हैं । मुसोलिनी ने खुद को इटली के बेहतरीन अभिनेता के रूप में देखा । हिटलर ने भी खुद को यूरोप का सबसे महान कलाकार कहा । तानाशाह के समर्थक उनकी पूजा करते हैं । वे विरोधियों की निगरानी करते हैं और तानाशाह के कार्यों की आलोचना करने वालों की निंदा करते हैं, उनकी गरिमा को कुचलते हैं । ये समर्थक व्यापक जन-सहमति का भ्रम पैदा करते हैं । प्रायः तानाशाह लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी शोषण करते हैं । हिटलर ने जनता के साथ अर्धधार्मिक रूप से जुड़ते हुए खुद को एक मसीहा के रूप में प्रस्तुत किया । मुसोलिनी ने जानबूझ कर ईसाई धर्मनिष्ठा की भक्ति और पूजा की भावनाओं को प्रोत्साहित किया ।’’ डिकोटर ने यह भी लिखा है- ‘‘हिटलर के पास खुद को छोड़कर राष्ट्रवाद और यहूदी विरोधी अपील के अलावा  और कुछ नहीं था । 
 
तानाशाहों के सोचने और कार्य करने के तरीकों के संबंध में उपर दिए गए विवरण यह स्पष्ट करते हैं कि तानाशाह मानवता और निरापद जीवन जीने के अधिकारों का हनन करते हैं । ऐसी मानसिकता वाले शासक प्रजातंत्र को कमजोर करते हैं । इसका विपरीत कथन भी उतना ही सही है, यदि प्रजातंत्र कमजोर होता है तो ऐसे तानाशाह सत्ता पर कब्जा कर लेते हैं । नोबल पुरस्कार प्राप्त नाइजीरियाई साहित्यकार सोयिन्का ने कहा था- ‘‘एक तानाशाही के तहत राष्ट्र का अस्तित्व समाप्त हो जाता है, जो कुछ बचता है वह एक जागीर है और केवल गुलामों की दुनिया ।''  
 
-महेन्द्र वर्मा


1 comment:

  1. तानाशाहों की मानसिक प्रवृत्तियाँ पर विस्तृत लेख प्रस्तुति हेतु धन्यवाद।

    ReplyDelete