गीतिका



रात ने जब-जब किया श्रृंगार है,
चांद माथे पर सजा हर बार है।


ओस, जैसे अश्रु की बूंदें झरीं,
चांदनी रोती रही सौ बार है।


नीलिमा लिपटी सुबह आकाश से,
क्षितिज का मुंह लाज से रतनार है।


खिलखिलाकर खिल उठी है कुमुदिनी,
किरण ने उस पर लुटाया प्यार है।


ढीठ बादल देख इतराता हुआ,
सूर्य का चेहरा हुआ अंगार है।


दिवस के मन में उदासी छा गई,
सांझ उसका छूटता घर-बार है।


हैं यही सब रंग जीवन में मनुज के,
लोग कहते हैं यही संसार है।

                                                       -महेन्द्र वर्मा

30 comments:

  1. आदरणीय महेंद्र जी
    नमस्कार !
    वाह ! बहुत सार्थक प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  2. नव वर्ष में हमेशा ये बहार रहे !
    मेरी शुभ कामना हमेशा ये स्नेह बना रहे !!
    sundar rchana.

    ReplyDelete
  3. हैं यही सब रंग जीवन में मनुज के,
    लोग कहते हैं यही संसार है।

    वाह वाह .
    जीवन के विभिन्न रंगों से सजी गीतिका बहुत बहुत प्यारी है.

    ReplyDelete
  4. नीलिमा लिपटी सुबह आकाश से,
    क्षितिज का मुंह लाज से रतनार है।
    बेहतरीन लाजवाब।
    प्रकृति, खास कर सुबह का इतना मनोरम चित्रण राम नरेश त्रिपाठी के खण्ड काव्य पथिक में पढा था। याद आ गया
    राग रथी रवि राग पथी सविराग विनोद बसेरा
    प्रकृति भवन के सब विभवों से सुंदर सरस सवेरा।

    ReplyDelete
  5. ओस, जैसे अश्रु की बूंदें झरीं,
    चांदनी रोती रही सौ बार है
    बेहतरीन गीतिका

    ReplyDelete
  6. ओस, जैसे अश्रु की बूंदें झरीं,
    चांदनी रोती रही सौ बार है।


    बहुत सुन्दर..नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  7. महेन्द्र भाई इस गज़ल के सारे अशआर उम्दा लगे लेकिन मक़्ता तो लाज़वाब है, ज़िन्दगी की फ़िलासफ़ी को मुकम्मल तौर से बयां कर रही है।

    ReplyDelete
  8. हैं यही सब रंग जीवन में मनुज के,
    लोग कहते हैं यही संसार है।

    वाह....बहुत उम्दा ....नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  9. हैं यही सब रंग जीवन में मनुज के,
    लोग कहते हैं यही संसार है।
    bahut sundar ...नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. सुंदर गीत के लिए आभार
    नवरात्रि तिहार के गाड़ा गाड़ा बधई

    ReplyDelete
  11. दिवस के मन में उदासी छा गई,
    सांझ उसका छूटता घर-बार है।


    हैं यही सब रंग जीवन में मनुज के,
    लोग कहते हैं यही संसार है।
    sukh -dukh ke rango ki yahan khinchi hui hai rekha ,jeevan ke dono pahlu ko bakhoobi saheja hai aapne .ati sundar .aabhari hoon aapki .

    ReplyDelete
  12. नीलिमा लिपटी सुबह आकाश से,
    क्षितिज का मुंह लाज से रतनार है।
    bahut sundar panktiyan-navvarsh-samvatsar kee hardik shubhkamnayen

    ReplyDelete
  13. आपकी रचनाएँ धाराप्रवाह, सरल और मनमोहक रहती हैं ! शुभकामनायें भाई जी !

    ReplyDelete
  14. बीती विभावरी जाग री----

    मानव के उत्थान से पतन तक , उदय से अस्त तक . हर शेर भाव विभोर करते हुए .

    ReplyDelete
  15. 'नीलिमा लिपटी सुबह आकाश से '

    क्षितिज का मुंह लाज से रतनार है |

    ************************

    महेंद्र जी ,

    बहुत अच्छी गीतिका (हिंदी ग़ज़ल ) ....हर बंद (शेर ) सुन्दर

    ReplyDelete
  16. जिंदगी से सारे रंग आपकी इस रचना में झिलमिला रहे हैं। सच ही कहा है - "यही है जीवन का रंग रूप" । कहीं होठों पर मुस्कुराहटें हैं तो साथ-साथ आँसू भी छलक पड़ते हैं । जीवन इन्द्रधनुषी है ।

    ReplyDelete
  17. खिलखिलाकर खिल उठी है कुमुदिनी,
    किरण ने उस पर लुटाया प्यार है।..

    Is geetika mein to madhur prakriti ka chitran hai ... bahut hi lajawaab hai ...

    ReplyDelete
  18. शानदार पोस्ट

    नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  19. बेहतरीन लाजवाब।
    सुंदर गीत के लिए आभार!!
    इस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हमारा नव संवत्सर शुरू होता है इस नव संवत्सर पर आप सभी को हार्दिक शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  20. जितनी सुन्दर भाषा उतनी ही सुन्दर भावना ... बेहतरीन रचना !

    ReplyDelete
  21. यह गीतिका है या पेंटिंग!! वर्मा साहब मन मोह लिया आपने.. प्रकृति का इतना सुन्दर और सजीव चित्रण देखकर मुग्ध हूँ!!

    ReplyDelete
  22. दिवस के मन में उदासी छा गई,
    सांझ उसका छूटता घर-बार है।
    बहुत खुबसूरत अहसास और उनको सुन्दर शब्दों से सजाया . बधाई

    ReplyDelete
  23. हमेशा की तरह सहज रूप से सब सिंगार संजो दिये है सर, बहुत शानदार।

    ReplyDelete
  24. ढीठ बादल देख इतराता हुआ,
    सूर्य का चेहरा हुआ अंगार है।
    सुन्दर बिम्ब दिया है
    बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  25. खिलखिलाकर खिल उठी है कुमुदिनी,
    किरण ने उस पर लुटाया प्यार है।

    बहुत ही सुंदर!
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete
  26. सुंदर गीत के लिए आभार|

    ReplyDelete
  27. bilkul yahi sansar hai..........

    yu kahen to rangmanch hai......

    ReplyDelete
  28. "aus jaise ashru kee boonden jharin ,chaandnee roti rhi sau baar hai "
    sundram manoharam "geetikaa" saansaar hai .
    veerubhai .

    ReplyDelete
  29. ढीठ बादल देख इतराता हुआ,
    सूर्य का चेहरा हुआ अंगार है।

    Behtareen!!!

    ReplyDelete