मैं भी इक संतूर रहा हूं।


दिल ही हूं मजबूर रहा हूं,
इसीलिए मशहूर रहा हूं।


चलता आया उसी लीक पर,
दुनिया का दस्तूर रहा हूं।


नए दौर में सच्चाई का,
चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।


वो नज़दीक बहुत हैं मेरे,
जिनसे अब तक दूर रहा हूं।


चोट लगी तो फूल झरे हैं,
मैं भी इक संतूर रहा हूं।


कहते हैं सब कभी किसी की,
आंखों का मैं नूर रहा हूं।


अब मुझको आना न जाना,
मैं तो बस मग़्फ़ूर रहा हूं।

.............................................
संतूर-  एक वाद्ययंत्र
मग़्फ़ूर-जिसे मोक्ष प्राप्त हो गया हो



                                          -महेंद्र वर्मा

37 comments:

  1. वाह..वाह..वाह..
    यह ग़ज़ल तो सीधी दिल में उतर गई. उम्दा अशआर से भरी...

    ReplyDelete
  2. नए दौर में सच्चाई का,
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।
    छोटे बहर की ग़ज़ल का सौन्दर्य ही अलग होता है। उक्त शे’र में आपने कितनी बड़ी सच्चाई को बयान कर दिया है। बहुत पसंद आई यह ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  3. @चोट लगी तो फूल झरे हैं,
    मैं भी इक संतूर रहा हूं।

    गजब का शेर बन पड़ा है।
    आभार

    ReplyDelete
  4. चोट लगी तो फूल झरे हैं,
    मैं भी इक संतूर रहा हूं।

    bahut hi umda ...seedhe dil se nikli hai ...
    gahbhir..gahan baat karti hui ...sunder ghazal...

    ReplyDelete
  5. गहरे भावों से लबरेज़ सुन्दर और प्रभावी ग़ज़ल है,सभी शेर अच्छे.
    वाह,क्या बात है.

    ReplyDelete
  6. मै भी आपको याद ज़रूर रहा हूँ !

    बहुत सुन्दर रचना,गागर मे सागर !

    ReplyDelete
  7. दिल के मार्फ़त दिल की बात ग़ज़ल में पिरो दी हरेक अशआर सच्चा मोती, ग़ज़ल माला में शैर की हर शैर एक बयाँ हकीकत का -
    वो नज़दीक बहुत हैं मेरे ,
    जिनसे अब तक दूर रहा हूँ .महेंद्र वर्मा जी स्वत :स्फूर्त दिल से निकले अलफ़ाज़ हैं ये .

    ReplyDelete
  8. "नए दौर में सच्चाई का,
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।
    ...
    चोट लगी तो फूल झरे हैं,
    मैं भी इक संतूर रहा हूं।"

    वाह वर्मा जी गजब का लिखा है

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन ग़ज़ल " अब तो मुझको आना ना जाना,
    मैं तो बस मग़्फ़ूर रहा हूं। बेहतरीन शे"र, बधाई वर्मा जी।

    ReplyDelete
  10. चोट लगी तो फूल झरे हैं,
    मैं भी इक संतूर रहा हूं।

    Bahut Sunder....Behtreen Gazal

    ReplyDelete
  11. वर्मा साहब!!
    छोटे बहर में कही गयी आपकी सारी गज़लें मुझे बेहद पसंद हैं.. यह भी उसी का हिस्सा है.. संतूर के मन की बात मन में बस गयी.. याद आया एक पुराना गीत:
    जो तार से निकली है वो धुन सबने सुनी है,
    जो साज़ पे गुज़री है वो किस दिल को पता है!!
    बेहतरीन भावों से सजी गज़ल!!

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर भावो से सजी गज़ल्।

    ReplyDelete
  13. नए दौर में सच्चाई का,
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।
    गहन भाव समेटे बेहतरीन प्रस्तुति ...!!!

    ReplyDelete
  14. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें
    बहुत ही खुबसूरत शब्दों का समायोजन....
    लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
    अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।

    ReplyDelete
  15. दिल को छूते भाव |बधाई |आप मेरे ब्लॉग पर आए आभार |
    आशा

    ReplyDelete
  16. नए दौर में सच्चाई का,
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।

    वाह सर, बेहतरीन गज़ल कही आपने....
    सादर...

    ReplyDelete
  17. नए दौर में सच्चाई का,
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।
    bahut sahi baat kahi aapne
    चोट लगी तो फूल झरे हैं,
    मैं भी इक संतूर रहा हूं।
    bahut sunder gazal
    rachana

    ReplyDelete
  18. बेहतरीन और उम्दा गजल

    ReplyDelete
  19. चोट लगी तो फूल झरे हैं,
    मैं भी इक संतूर रहा हूं।

    बेहद खूबसूरत गजल.आभार.
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  20. बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिखा है आपने! लाजवाब प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  21. नए दौर में सच्चाई का
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं

    सच्चे और सार्थक भाव लिए हुए
    ग़ज़ल का हर शेर अपना प्रभाव छोड़ रहा है
    हर छोटी-बड़ी बात को
    बड़े सलीक़े से कह दिया गया है ... वाह !!

    ReplyDelete
  22. शानदार गजल। हर शेर में वजन है।

    ReplyDelete
  23. वाह, छोटा बहर और सुन्दर भाव!

    ReplyDelete
  24. behad prabhavshali......har sher ko hazaron lakhon daad............naye dour me sachchai ka...........wah kya kahne

    ReplyDelete
  25. छोटी बहर पर ग़ज़ल कहने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, पर आपने तो लगता है इसे आसानी से निभा दिया है| 'संतूर' वाला शेर कालजयी शेर है वर्मा जी - इसे जतन से सँभाल कर रखिएगा| नमन|

    ReplyDelete
  26. ohh !!! bahut hi pyaari si aur sundar gazal....

    ReplyDelete
  27. नए दौर में सच्चाई का,
    चेहरा हूं, बेनूर रहा हूं।
    ---

    Awesome creation !

    I'm falling short of words to praise this excellent creation .

    Loving it .

    .

    ReplyDelete
  28. बेहतरीन शेर,बेहतरीन ग़ज़ल,हर शेर अर्थपूर्ण !!!

    ReplyDelete
  29. वाह
    शानदार गजल गजब का लिखा है ..... वर्मा जी

    ReplyDelete
  30. बिलकुल सच कहा आपने....

    ReplyDelete
  31. sab ke sab achhe lage...aur alag se...kamaal hai


    http://teri-galatfahmi.blogspot.com/

    ReplyDelete
  32. बहुत ही सुन्दर गज़ल सर जी ..
    एक एक शेर मोहब्बत और विरह कि मिसाल है ..

    बधाई

    आभार
    विजय

    कृपया मेरी नयी कविता " फूल, चाय और बारिश " को पढकर अपनी बहुमूल्य राय दिजियेंगा . लिंक है : http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/07/blog-post_22.html

    ReplyDelete
  33. नए दौर में सच्चाई का
    चेहरा हूँ , बेनूर रहा हूँ ,
    .................सच्चा शेर, वर्मा जी !
    छोटी बहर की खूबसूरत ग़ज़ल , हर शेर अर्थपूर्ण

    ReplyDelete
  34. अब मुझको आना न जाना,
    मैं तो बस मग़्फ़ूर रहा हूं।

    बहुत ही गहरा शेर कहा है आपने, वो भी इतने कम शब्दों में! वाह!
    पूरी ग़ज़ल लाजवाब है!

    ReplyDelete