कुछ और
मेरा कहना था कुछ और,
उसने समझा था कुछ और ।
धुँधला-सा है शाम का सफ़र,
सुबह उजाला था कुछ और ।
गाँव जला तो बरगद रोया,
उसका दुखड़ा था कुछ और ।
अजीब नीयत धूप की हुई,
साथ न साया, था कुछ और ।
जीवन-पोथी में लिखने को,
शेष रह गया था कुछ और ।
-महेन्द्र वर्मा
बहुत सुंदर ... जीवन के पन्नों पर हमेशा कुछ और हाई लिखा जाता है ... हर शेर बेहद लाजवाब ...
ReplyDeleteयह 'कुछ और' जीवन भर साथ रहता है.......
ReplyDeleteगाँव जला तो बरगद रोया,
उसका दुखड़ा था कुछ और ।
बरगद का दुखड़ा भी कुछ-कुछ ऐसा ही रहा होगा....
जीवन-पोथी में लिखने को,
शेष रह गया था कुछ और ।
बहुत ही सुंदर महेंद्र जी.
mere blog ki new post par aapke vicharo ka swagat...
ReplyDeleteHappy Father's Day!
बहुत सुंदर ...
ReplyDeleteआपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!
शेष और से ही बँधा है डोर ।
ReplyDelete