आदमी को आदमी-सा फिर बना दे देवता,
काल का पहिया ज़रा उल्टा घुमा दे देवता।लोग सदियों से तुम्हारे नाम पर हैं लड़ रहे,
अक़्ल के दो दाँत उनके फिर उगा दे देवता।
हर जगह मौज़ूद पर सुनते कहाँ हो इसलिए,
लिख रखी है एक अर्ज़ी कुछ पता दे देवता।
शौक से तुमने गढ़े हैं आदमी जिस ख़ाक से,
और थोड़ी-सी नमी उसमें मिला दे देवता।
लोग तुमसे भेंट करवाने का धंधा कर रहे,
दाम उनको बोल कर कुछ कम करा दे देवता।
धूप-धरती-जल-हवा-आकाश के अनुपात को,
कुछ बदल कर देख थोड़ा फ़र्क़ ला दे देवता।
आजकल बंदों की हालत देख तुम हैरान हो,
आदमी का आदमी से मन मिला दे देवता।
-महेन्द्र वर्मा
बेहतरीन गीतिका।
ReplyDeleteजी नमस्ते,
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना शुक्रवार २७ नवंबर २०२० के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
वाह!बेहतरीन ।आदमी का आदमी से मन मिला दे ,देवता .....वाह 👌
ReplyDeleteवाह! खूबसूरत पंक्तियाँ।
ReplyDeleteबहुत खूब!
ReplyDeleteअपने आराध्य से विश्व उत्थान और सभी की भलाई की कामना करती सुंदर रचना हर बंध सार्थक।
आसमान पर बैठा वह, आजकल इधर कम ही देखता है
ReplyDeleteआज के परिदृश्य में,बहुत सुंदर आग्रह अपने आराध्य देव से...।
ReplyDeleteसुन्दर सृजन - नमन सह।
ReplyDeleteसुंदर सृजन।
ReplyDeleteसादर।
अति सुन्दर ।
ReplyDelete