(हमारे देश में ऐसा भी समय था जब लोग लाखों-करोड़ों की पैतृक संपत्ति को त्याग कर सन्यासी बन जाया करते थे और आज का समय है जब लोग तथाकथित सन्यासी बन कर करोड़ों-अरबों की संपत्ति एकत्रित करने में लगे रहते हैं।)
संत ललित किशोरी का जन्म समय अज्ञात है किंतु ये भारतेंदु हरिश्चंद्र के समकालीन थे। लखनउ के प्रसिद्ध जौहरी शाह गोविंद दास के दो पुत्र हुए, शाह कुंदनलाल और शाह फुंदनलाल। संवत 1913 विक्रमी में दोनों भाई लखनउ छोड़कर वृंदावन चले आए और भगवद्भक्ति में लीन हो गए। शाह कुंदन लाल ललित किशोरी के नाम से और शाह फुंदन लाल ललित माधुरी के नाम से भक्तिपदों की रचना करने लगे। इन्होंने लगभग दस हजार पदों की रचना की। ललित किशोरी जी का देहावसान कार्तिक शुक्ल 2, संवत 1930 विक्रमी को हुआ।
प्रस्तुत है, ललित किशोरी जी का एक पद-
दुनिया के परपंचों में हम, मजा कछू नहिं पाया जी,
भाई बंधु पिता माता पति, सब सों चित अकुलाया जी।
छोड़ छाड़ घर गांव नांव कुल, यही पंथ मन भाया जी,
ललित किशोरी आनंदघन सों, अब हठि नेह लगाया जी।
क्या करना है संतति संपति, मिथ्या सब जग माया है,
शाल दुशाले हीरा मोती, में मन क्यों भरमाया है।
माता पिता पती बंधू सब, गोरखधंध बनाया है,
ललित किशोरी आनंदघन हरि, हिरदे कमल बसाया है।
बन बन फिरना बिहतर हमको, रतन भवन नहिं भावे है,
लता तरे पड़ रहने में सुख, नाहिन सेज सुहावे है।
सोना कर धरि सीस भला अति, तकिया ख्याल न आवे है,
ललित किशोरी नाम हरी का, जपि जपि मन सचि पावे है।
तजि दीनो जब दुनिया दौलत, फिर कोइ के घर जाना क्या,
कंद मूल फल पाय रहें अब, खट्टा मीठा खाना क्या।
छिन में साही बकसैं हमको, मोती माल खजाना क्या,
ललित किशोरी रूप हमारा, जानैं ना तहं जाना क्या।
अष्टसिद्धि नवनिद्धि हमारी, मुट्ठी में हरदम रहती,
नहीं जवाहिर सोना चांदी, त्रिभुवन की संपति चहती।
भावे न दुनिया की बातें, दिलबर की चरचा सहती,
ललित किशोरी पार लगावे, माया की सरिता बहती।
संत ललित किशोरी के जीवन परिचय के साथ उनकी आनंदमय कृति का पाठ करवाने हुतु आभार सहित...
ReplyDeleteभावे न दुनिया की बातें, दिलबर की चरचा सहती,
ReplyDeleteललित किशोरी पार लगावे, माया की सरिता बहती।
आपकी शानदार भक्तिपूर्ण प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.
ललित किशोरी जी के बारे में जानकर बहुत सुखद अनुभव हुआ.
संत ललित किशोरी के जीवन परिचय के साथ उनकी आनंदमय कृति का पाठ करवाने हुतु आभार !!
ReplyDeleteमहेंद्र जी , बहुत सुन्दर परिचय कराया आपने ललित किशोरी जी का। उनकी रचना में एक वैराग्य है। शायद इस दौर से कुछ लोग गुज़रते हैं। कुछ माया मोह में फंसे रह जाते हैं।
ReplyDeleteललित किशोरी जी के विषय में जानना सुखद रहा,
ReplyDeleteसार्थक एवं प्रभावी प्रस्तुति के लिए सादर आभार...
संत ललित किशोरी जी के बारे में बताने के लिए धन्यवाद!
ReplyDeleteहम जैसे अज्ञानियों को भूले-बिसरे रत्नों की याद दिलाने का शुक्रिया !
ReplyDeleteभाई महेंद्र जी आप द्वारा संतों भारतीय मनीषियों के बारे में संत परम्परा के कवियों के बारे में अद्भुत जानकारी दी जा रही है बधाई और शुभकामनाएं |
ReplyDeleteविचारणीय और प्रेरक.
ReplyDeleteसंत ललित किशोरी जी जैसे महान व त्यागी व्यक्तित्व का मिलना आज के समय मेँ कठिन है। एक सार्थक सन्देश देती हुई सुन्दर प्रस्तुति....
ReplyDeleteअति उत्तम ,अति सुन्दर और ज्ञान वर्धक है आपका ब्लाग
ReplyDeleteबस कमी यही रह गई की आप का ब्लॉग पे मैं पहले क्यों नहीं आया अपने बहुत सार्धक पोस्ट की है इस के लिए अप्प धन्यवाद् के अधिकारी है
और ह़ा आपसे अनुरोध है की कभी हमारे जेसे ब्लागेर को भी अपने मतों और अपने विचारो से अवगत करवाए और आप मेरे ब्लाग के लिए अपना कीमती वक़त निकले
दिनेश पारीक
http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/
महेंद्र जी, आपने कोष्ठक के मध्य जो लिखा वही अगर समझ जाएँ लोंग तो कई समस्याओं की जद से समाप्ति हो जाए.. इन संत कवियों का परिचय सुनकर यही लगा कि पत्थर था वो सब जो वह छोड़ आये, असली संपत्ति तो वह है जो उन्होंने जगत के लिए छोड़ी.. आपकी यह श्रृंखला अद्भुत है!!
ReplyDeleteइनकी जानकारी और अमुल्य पदों को पढ़वाने के लिए धन्यवाद।
ReplyDeleteसंत ललित किशोरी जी का प्रेरक जीवन परिचय और उतनी ही प्रेरक रचना बहुत अच्छी और सार्थक लगी।
ReplyDeleteसंत ललित किशोरी जी के बारे में बताने के लिए धन्यवाद!
ReplyDeleteसंत ललित किशोरी जी का जीवन परिचय और रचना दोनों बहुत अच्छी लगी. एक सार्थक सन्देश देती हुई सुन्दर प्रस्तुति. बधाई.
ReplyDeleteएक कवि बम्बे से कई साल पहले हमारे यहां आये थे शेखर सुमन उन के मुख से हम ने पहली बार ललित किशोरी जी का नाम ओर उन की एक रचना सुनी थी, ओर आप ने ललित किशोरी जी का पुरा परिचाय दिया, बहुत अच्छा लगा धन्यवाद
ReplyDeleteप्रेरक व्यक्तित्व से परिचय कराने के लिये आभार। हमारे देश में ऐसे बहुत से संत मनीषी हुये हैं, आवश्यकता है हम उनके बारे में जाने और उनके उपदेशों पर चलें।
ReplyDeleteआदरणीय महेन्द्र वर्मा जी
ReplyDeleteनमस्कार !
किशोरी जी जैसे महान व त्यागी व्यक्तित्व का मिलना आज के समय मेँ कठिन है। एक सार्थक सन्देश देती हुई सुन्दर प्रस्तुति....
संत ललित किशोरी जी की सुंदर रचना और परिचय के लिए आभार ........
ReplyDeleteइस सुन्दर रचना के साथ संत ललित किशोरी जी के परिचय के लिए धन्यवाद !
ReplyDeleteअष्टसिद्धि नवनिद्धि हमारी, मुट्ठी में हरदम रहती,
ReplyDeleteनहीं जवाहिर सोना चांदी, त्रिभुवन की संपति चहती।
भावे न दुनिया की बातें, दिलबर की चरचा सहती,
ललित किशोरी पार लगावे, माया की सरिता बहती।
...संत ललित किशोरी जी और उनकी सुन्दर रचना से परिचय कराने के लिये धन्यवाद..
आप चुन चुन कर मोती निकालते है . आभार ऐसे मोतियों से परिचय कराने का .
ReplyDeleteललित किशोरी जी को साष्टांग प्रणाम और आप को अनेक साधुवाद इस सत्कर्म के लिए
ReplyDeleteआदरणीय महेंद्र जी ,
ReplyDeleteआपका इस तरह का खोजी लेखन बहुत ही सराहनीय है |
माया मोह त्यागकर कृष्ण की सखी भक्ति में लीन हो जाने वाले 'ललित किशोरी जी' के बारे में जानकारी देकर और उनका सुन्दर पद प्रस्तुत करके आपने स्तुत्य कार्य किया है |
यह जानकारी मेरे लिए नवीन है ...अच्छा लगा जानकार ! हार्दिक आभार !!
ReplyDeleteललित जी के विचारों से अवगत कराने का शुक्रिया।
ReplyDelete............
ब्लॉग समीक्षा की 12वीं कड़ी।
अंधविश्वासी लोग आज भी रत्न धारण करते हैं।
दुनिया के परपंचों में हम, मजा कछू नहिं पाया जी,
ReplyDeleteभाई बंधु पिता माता पति, सब सों चित अकुलाया जी।
छोड़ छाड़ घर गांव नांव कुल, यही पंथ मन भाया जी,
ललित किशोरी आनंदघन सों, अब हठि नेह लगाया जी।
ललित किशोरी जी के रोचक पद हैं ....
क्या बात कही है आपने...एक एक शब्द अपने मन के भावों को प्रतिध्वनित करते लगे...
ReplyDeleteसचमुच क्या समय है..कभी लोग अतुल धन त्याग सन्यासी बनते थे..आज संन्यास वेश धारण कर,कुछेक चमत्कार दिखा अतुल्य धन जुटाते हैं...
सात्विक आनंद मिला पदों को पढ़कर...
आभार...
अष्टसिद्धि नवनिद्धि हमारी, मुट्ठी में हरदम रहती,
ReplyDeleteनहीं जवाहिर सोना चांदी, त्रिभुवन की संपति चहती।
भावे न दुनिया की बातें, दिलबर की चरचा सहती,
ललित किशोरी पार लगावे, माया की सरिता बहती।
bahut sundar prastuti.mahendra ji aapke blog ko hamne aaj ye blog achchha laga par liya hai.aap bhi aayen aur apne vicharon se hamara margdarshan karen.
चित्ताकर्षक लगी ...
ReplyDelete