कौन थे वे ?
‘मेरे लिए तो वृक्ष की छाया मकान का काम दे सकती है,राख मेरी पोशाक का, सूखी धरती मेरे बिस्तर का और दो-चार घरों से मांगी रोटी मेरे भोजन का।‘
उक्त बातें मिशन कॉलेज लाहौर के गणित के एक प्रोफेसर ने सन् 1896 में एक पत्र में लिखी थी। ....कौन थे वे ?
एक बार उनका नाम प्रांतीय सिविल सेवा के लिए प्रस्तावित किया गया तो उन्होंने अस्वीकार कर दिया। नौकरी छोड़कर उर्दू में ‘अलिफ‘ नाम की पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ किया। विभिन्न तीर्थों की यात्राएं कीं। भारतीय और पाश्चात्य दर्शन ग्रंथों का अध्ययन किया। द्वारकापीठ के शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद के संपर्क में आए।
........कौन थे वे ?
सन् 1900 ई. में तीर्थयात्रा के दौरान अपने पास की सारी संपत्ति गंगा में बहा दी।
पत्नी को परिजनों के सहारे छोड़कर सन्यास ग्रहण किया और हिमालय की शरण में चले गए। सर्वधर्म सम्मेलन में व्याख्यान देने अमेरिका और जापान की यात्राएं कीं।.....कौन थे वे ?
अनेक लेखों-व्याख्यानों के अतिरिक्त उन्होंने अंग्रेजी में 100 और उर्दू में 150 कविताएं लिखीं। संयोग देखिए- 22 अक्टूबर, 1873 ई. को दीपावली के दिन पंजाब के गुजरांवाला जिले के मुरारीवाला गांव में उनका जन्म हुआ और 17 अक्टूबर, 1906 ई. को दीपावली के ही दिन मात्र 33 वर्ष की आयु में उन्होंने गंगा में जल समाधि ग्रहण कर ली।......कौन थे वे ?
वे महान विभूति थे- प्रसिद्ध विद्वान, संत, दार्शनिक, गणितज्ञ, और कवि स्वामी रामतीर्थ।
प्रस्तुत है, उर्दू में उनकी एक दार्शनिक भावों वाली कविता-
जब उमड़ा दरिया उल्फ़त का, हर चार तरफ आबादी है।
हर रात नई इक शादी है, हर रोज मुबारकबादी है।
ख़ुश ख़ंदा है रंगा गुल का, ख़ुश शादी शाह मुरादी है।
बन सूरज आप दरफ़्शां है, ख़ुद जंगल है,ख़ुद वादी है।
नित राहत है, नित फ़र्हत है, नित रंग नए, आजादी है।
हर रग रेशे में हर मू में, अमृत भर-भर भरपूर हुआ।
सब कुल्फ़त दूरी दूर हुई, मन शादी मर्ग से चूर हुआ।
हर बर्ग बधाइयां देता है, हर जर्रा-जर्रा तूर हुआ।
जो है सो है अपना मजहर, ख़्वाह आबी नारी बादी है।
क्या ठंडक है, क्या राहत है, क्या शादी है, आजादी है।
रिमझिम रिमझिम आंसू बरसें, यह अब्र बहारें देता है।
क्या खूब मजे की बारिश में, वह लुत्फ़ वस्ल का लेता है।
किश्ती मौजों में डूबे हैं, बदमस्त उसे कब खेता है।
यह गर्क़ाबी है जी उठना, मत झिझको उफ बरबादी है।
क्या ठंडक है क्या राहत है, क्या शादी है, आजादी है।
मातम, रंजूरी, बीमारी, गलती, कमजोरी, नादारी।
ठोकर ऊंचा नीचा मिहनत, जाती है इन पर जां वारी।
इन सब की मददों के बाइस, चश्मा मस्ती का है जारी।
गुम शीर की शीरीं तूफों में, कोह और तेशा फरहादी है।
क्या ठंडक है क्या राहत है, क्या शादी है, आजादी है।
इस मरने में क्या लज़्ज़त है, जिस मुंह की चाट लगे इसकी।
थूके हैं शाहंशाही पर, सब नेमत दौलत हो फीकी।
मय चहिए दिल सिर दे फूंको,और आग जलाओ भट्ठी की।
क्या सस्ता बादा बिकता है, ले लो का शोर मुनादी है।
क्या ठंडक है क्या राहत है, क्या शादी है, आजादी है।
दिन शब का झगड़ा न देखा, गो सूरज का चिट्ठा सिर है।
जब खुलती दीद-ए-रौशन है,हंगामा-ए-ख़्वाब कहां फिर है।
आनंद सरूर समंदर है, जिसका आगाज़ न आख़िर है।
सब राम पसारा दुनिया का, जादूगर की उस्तादी है।
नित राहत है नित फ़र्हत है, नित रंग नए, आजादी है।
बहुत ही प्रेरक प्रस्तुति..आभार पूज्य रामतीर्थ जी से परिचय कराने का.
ReplyDeleteबहुत ही प्रभावशाली प्रस्तुति.. पूज्य रामतीर्थ जी से परिचय कराने का आभार.
ReplyDeleteआप का आभार पूज्य रामतीर्थ जी के बारे बतलाने का. धन्यवाद
ReplyDeleteप्रसिद्ध विद्वान, संत, दार्शनिक, गणितज्ञ, और कवि स्वामी रामतीर्थ के बारे में दुर्लभ जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद ऐसे लोग विरले ही होते हैं
ReplyDeleteआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
ReplyDeleteप्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (2-5-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
जब उमड़ा दरिया उल्फ़त का, हर चार तरफ आबादी है।
ReplyDeleteहर रात नई इक शादी है, हर रोज मुबारकबादी है।
prerak prastuti...abhaar
रामतीर्थ जी के बारे में पढकर बहुत अच्छा लगा.आपने जिस ढंग से प्रस्तुति की वह भी बहुत रोचक लगी.आभार.
ReplyDeleteमहेंद्र जी इस सत्कर्म के लिए सादर अभिवादन
ReplyDeleteऐतिहासिक शख्सियत स्वामी रामतीर्थ की कविता और उनके बारे में विस्तृत परिचय आपके द्वारा प्रस्तुत अच्चा लगा । आभार सहित...
ReplyDeleteप्रेरणादायक पोस्ट ..बहुत अच्छी लगी
ReplyDeleteसार्थक पोस्ट ,प्रसिद्ध विद्वान, संत, दार्शनिक, गणितज्ञ, और कवि स्वामी रामतीर्थ के बारे में दुर्लभ जानकारी देने के लिए आभार.....
ReplyDeleteरिमझिम रिमझिम आंसू बरसें, यह अब्र बहारें देता है।
ReplyDeleteक्या खूब मजे की बारिश में, वह लुत्फ़ वस्ल का लेता है...
Lovely lines !
Thanks for introducing us with this great poet .
.
आदरणीय सुनिल जी की बातो से सहमत।
ReplyDeleteआपके संकलन में एक से एक रत्न हैं। और ये दौलत आप खुशी-खुशी लुटा रहे हैं। हम दरिद्र थे, अब नहीं रहे। ...
ReplyDeleteअद्भुत!
आभार आपका।
(इस बार अर्थ/सार-संक्षेप नहीं दिया)
आज तो बस प्रिय मनोज जी के उदगार उधार ले रहा हूँ ..महेंद्र जी, इसे ही मेरी भी अभिव्यक्ति मानी जाए :
ReplyDeleteआपके संकलन में एक से एक रत्न हैं। और ये दौलत आप खुशी-खुशी लुटा रहे हैं। हम दरिद्र थे, अब नहीं रहे। ...
अद्भुत!
आभार आपका।
आपका आभार....
ReplyDeleteस्वामी रामतीर्थ के व्यक्तित्व का यह पहलू हमारे लिये अनजाना था। आभार सर।
ReplyDeletebhavatmak mohak rachana achhi lagi , abhar ji .
ReplyDeleteरामतीर्थ जी के बारे में पढकर बहुत अच्छा लगा.
ReplyDeleteस्वामी रामतीर्थ भारत माँ के सुपुत्र थे जिन्हें पाकर हम गौरवशाली कहलाये !
ReplyDeleteपढवाने के लिए आभार आपका भाई जी !
सादर
बड़े भाई महेंद्र वर्मा जी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपने देश के मनीषियों से परिचित कराकर आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं |इस महान संत के बारे में जानकर भी अच्छा लगा बधाई और शुभकामनाएं |
ReplyDeleteस्वामी रामतीर्थ के बारे में जानकारी देने का आभार ....
ReplyDeleteउनकी अलमस्त कविता का क्या कहना !
पूज्य रामतीर्थ जी से परिचय कराने और अर्थपूर्ण रचना पढवाने का आभार
ReplyDeleteस्वामी रामतीर्थ जी के बारे में जानना बहुत ही अच्छा लगा ... धन्यवाद इस भावपूर्ण गीत के लिए भी ...
ReplyDeleteस्वामी रामतीर्थ ने उर्दू में इस प्रकार की बहर में लिखा होगा, पहली बार में विश्वास नहीं हुआ. लेकिन दार्शनिक उक्तियों ने समझा दिया. आपको आभार.
ReplyDeleteबहुत ही प्रभावशाली प्रस्तुति..
ReplyDeleteपहली नजर में मुझे भी विश्वास नहीं हुआ कितना कम जानते हैं हम अपने महान लोगों के विषय में..आभार
ReplyDelete