एकमात्र सत्य हो
तुम ही
तुम्हारे अतिरिक्त
नहीं है अस्तित्व
किसी और का
सृजन और संहार
तुम्ही से है
फिर भी
कोई जानना नहीं चाहता
तुम्हारे बारे में !
कोई तुम्हें
याद नहीं करता
आराधना नहीं करता
कोई भी तुम्हारी
कितने उपेक्षित-से
हो गए हो तुम
पहले तो
ऐसा नहीं था !!
भले ही तुम
सुख-दुख से परे हो
किंतु,
मैं तुम्हारा दुख
समझ सकता हूं
ऐ ब्रह्म !!!
-महेन्द्र वर्मा