सबसे उत्तम मित्र


ग्रंथ श्रेष्ठ गुरु जानिए , हमसे कुछ नहिं लेत,
बिना क्रोध बिन दंड के, उत्तम विद्या देत।


संगति उनकी कीजिए, जिनका हृदय पवित्र,
कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र।


मन-भीतर के मैल को, धोना चाहे कोय,
नीर नयन-जल से उचित, वस्तु न दूजा कोय।


मन की चंचल वृत्ति से, बिगड़े सारे काज,
जिनका मन एकाग्र है, उनके सिर पर ताज।


करुणा के भीतर निहित, शीतल अग्नि सुधर्म,
क्रूर व्यक्ति का हृदय भी, कर देती है नर्म।


गुण से मिले महानता, ऊंचे पद से नाहिं,
भला शिखर पर बैठ कर, काग गरुड़ बन जाहि ?


मनुज सभ्यता में नहीं, उनके लिए निवास, 
जो हर क्षण दिखता रहे, खिन्न निराश उदास।


                                                                                     -महेंद्र वर्मा

38 comments:

Rahul Singh said...

वाह, एकदम शास्‍त्रीय कोटि की.

Sunil Kumar said...

बहुत सुंदर सन्देश और शिक्षाप्रद प्रस्तुति ,बधाई

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति said...

बेहद सुन्दर रचना ... और नैतिकता के लिए प्रेरित करती हुवी ..

ѕнαιя ∂я. ѕαηנαу ∂αηι said...

मन की चंचल व्रित्ती से बिगड़े सारे काज,
जिनका मन एकाग्र है, उनके सर पर ताज।

लजवाब दोहे । बधाई।

Rakesh Kumar said...

वाह! अति उत्तम दोहे प्रस्तुत किये हैं आपने.
हर एक अनमोल है.


संगति उनकी कीजिए, जिनका हृदय पवित्र,
कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र।

आपसे संगति कर हमारा हृदय भी पवित्र होता है.

अनुपम प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.

मेरी नई पोस्ट पर आपका इंतजार है.

मनोज कुमार said...

“कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र।”
बहुत बड़ी बात कही है आपने हर दोहे के माध्यम से। मैंने अकसरहां पाया है कि मेरा एकांत मेरा सबसे बड़ा मददगार साबित हुआ है।

Unknown said...

वाह महेंद्र जी उत्तम दोहे , साहित्य की अमूल्य धरोहर बने यही शुभकामनाये

Bharat Bhushan said...

कोई भी दोहा रीतिकालीन दोहों से कमतर नहीं. साधुवाद...साधुवाद...

एक दोहा मेरी ओर से आपको सप्रेम प्रेषित है :-
वोट प्रणाली पापिनी, राखे दया न हाय ।
प्रेम प्रीति विश्वास को, पहले खाती धाय ।।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

हर दोहा सार्थक सन्देश देता हुआ ... बहुत अच्छी प्रस्तुति

रेखा said...

संगति उनकी कीजिए, जिनका हृदय पवित्र,
कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र।

गुण से मिले महानता, ऊंचे पद से नाहिं,
भला शिखर पर बैठ कर, काग गरुड़ बन जाहि ?

हर एक दोहा शिक्षाप्रद है , आप ऐसे ही शिक्षाप्रद दोहे लिखते रहिये . हमलोग अनुकरण का प्रयास करते रहेंगे.

virendra sharma said...

महेंद्र वर्मा जी ,नीतिपरक दोहे रहीम और कबीर की याद ताज़ा कर रहें हैं ।
गुण से मिले महानता ,ऊँचें पड़ से नाहिं ,
भला शिखर पर बैठ कर ,काग गरुण बन जाहिं .

Kailash Sharma said...

सार्थक सन्देश देते बहुत उत्तम दोहे..

Dorothy said...

सुंदर और सार्थक संदेश के लिए आभार...
सादर,
डोरोथी.

संतोष त्रिवेदी said...

उत्तम हिंदी दोहे सामाजिक सन्देश देते हुए !

जयकृष्ण राय तुषार said...

भाई महेंद्र जी सुन्दर और सार्थक दोहे बधाई और शुभकामनायें

shalini kaushik said...

मन की चंचल वृत्ति से, बिगड़े सारे काज,
जिनका मन एकाग्र है, उनके सिर पर ताज।
sarthak prastuti

vandana gupta said...

सुन्दर सीख देता हर दोहा सटीक और सार्थक्।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ said...

गुण से मिले महानता, ऊंचे पद से नाहिं,
भला शिखर पर बैठ कर, काग गरुड़ बन जाहि ?
हर दोहा अनमोल मोती है ! जीवन में उतारने योग्य ज्ञान से भरी हैं सारी पंक्तियाँ !
आभार !

Satish Saxena said...

अमर रचनाएं हैं यह दोहा संग्रह !
शुभकामनायें ...

Vivek Jain said...

बहुत ही बढ़िया दोहे हैं यें, संग्रह करने योग्य,
साभार,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

ZEAL said...

संगति उनकी कीजिए, जिनका हृदय पवित्र,
कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र....

Mahendra ji ,

Thanks for the precious collection of couplets. I have very few friends but hey are genuinely with pure and pious heart. One such friend is you !

Great collection !

virendra sharma said...

बड़े बड़ाई न करें बड़े न बोलें बोल ,रहिमन हीरा कब कहे लाख टका मेरा मोल ।
आपकी प्रस्तुतियां इसी स्तर को सकालीन सन्दर्भ दे रहें हैं .

vidhya said...

सुंदर और सार्थक संदेश के लिए आभार...
सादर,

संजय भास्‍कर said...

महेंद्र जी
हर दोहा सार्थक सन्देश देता हुआ ...!

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

Bahut hee saarthak dohe.neetiparak doho me aapka sachmuch koi saanee nahee.

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

महेंद्र जी!
इन सुभाषित ने तो सुवासित कर दिया जीवन.. एक एक दोहा अमूल्य है! आभार आपका!

Unknown said...

गति उनकी कीजिए, जिनका हृदय पवित्र,
कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र।

गुण से मिले महानता, ऊंचे पद से नाहिं,
भला शिखर पर बैठ कर, काग गरुड़ बन जाहि ?
महेंद्र जी ..!!अति उत्तम शिक्षा प्रद रचना ..दोहों का भावपूर्ण स्वरुप ...
शुभकामनाएं !!!

Asha Lata Saxena said...

ब्लॉग अमृत कलश पर आने के लिए आभार |ऐसा ही स्नेह बनाए रखिये |
आशा

दिगम्बर नासवा said...

संगति उनकी कीजिए, जिनका हृदय पवित्र,
कभी-कभी एकांत भी सबसे उत्तम मित्र। ..

सटीक ... यूँ तो सभी डोके एक से बढ़ कर एक ... पर इसमें जीवन का दर्शन कूट कूट कर भरा है ..

www.navincchaturvedi.blogspot.com said...

दोहों को जीवंत करती इस अद्भुत पोस्ट के लिए बारम्बार साधुवाद महेंद्र जी| विशुद्ध दोहे और जीवन व्यवहार को बाक़ायदा निरूपित करते दोहे| यह महत्कर्म जारी रहे, यही निवेदन करूंगा|



घनाक्षरी समापन पोस्ट - १० कवि, २३ भाषा-बोली, २५ छन्द

Apanatva said...

sant kabeer ke doho kee shrenee me hai ye anmol dohe inka palda bhee utna hee bharee hai...... meree nazar me.
anmol ratn hai ye bhee .

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल कल 28 - 07- 2011 को यहाँ भी है

नयी पुरानी हल चल में आज- खामोशी भी कह देती है सारी बातें -

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

भावपूर्ण अभिव्यक्ति........ बहुत बहुत बधाई...

डॉ. मोनिका शर्मा said...

गुण से मिले महानता, ऊंचे पद से नाहिं,
भला शिखर पर बैठ कर, काग गरुड़ बन जाहि ?

बहुत सुंदर ...अर्थपूर्ण भाव

amrendra "amar" said...

बेहद सुन्दर रचना ...

Urmi said...

बहुत खूब लिखा है आपने !शानदार और सार्थक रचना!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

सभी दोहे जीवनोपयोगी ....
भाव और शब्द सौन्दर्य अद्वितीय

Asha Lata Saxena said...

बहुत अच्छे और सार गर्भित दोहे |बधाई
आशा