मन के नयन खुले हैं जब तक,
सीखोगे तुम जीना तब तक ।
दीये को कुछ ऊपर रख दो,
पहुँचेगा उजियारा सब तक ।
शोर नहीं बस अनहद से ही,
सदा पहुँच जाएगी रब तक।
दिल दरिया तो छलकेगा ही,
तट भावों को रोके कब तक।
जान नहीं पाया हूँ कुछ भी,
जान यही पाया हूँ अब तक।
-महेन्द्र वर्मा
सीखोगे तुम जीना तब तक ।
दीये को कुछ ऊपर रख दो,
पहुँचेगा उजियारा सब तक ।
शोर नहीं बस अनहद से ही,
सदा पहुँच जाएगी रब तक।
दिल दरिया तो छलकेगा ही,
तट भावों को रोके कब तक।
जान नहीं पाया हूँ कुछ भी,
जान यही पाया हूँ अब तक।
-महेन्द्र वर्मा
16 comments:
मन के नयन खुले हैं जब तक,
सीखोगे तुम जीना तब तक ।
वाह.....बहुत ही सुंदर प्रस्तुति..
मज़ा आ गया पढ़कर .
कविता की सादगी में कविता के भावों का जादू छिपा है.
दीये को कुछ ऊपर रख दो,
पहुँचेगा उजियारा सब तक ।
जान नहीं पाया हूँ कुछ भी,
जान यही पाया हूँ अब तक।
ये पंक्तियाँ तो कमाल हैं.
बहुत ही सुंदर और प्रभावी रचना की प्रस्तुति। मुझे बहुत ही अच्छी लगी।
वर्मा सा.
सादगी के साथ दर्शन का पुट आपकी ही ग़ज़लों में दिखता है. सदा प्रेरित करने वाला. मक़्ते ने ग़ज़ब का प्रभाव पैदा किया है. जो समझ गया वो ज्ञानी! प्रणाम स्वीकारें हमारा!
बहुत सुंदर पंक्तियाँ .... अर्थपूर्ण
दीये को कुछ ऊपर रख दो,
पहुँचेगा उजियारा सब तक ।
>>>वाह...लाज़वाब...अद्भुत अभिव्यक्ति...
दीये को कुछ ऊपर रख दो,
पहुँचेगा उजियारा सब तक ।
हमेशा की तरह कमाल की ग़ज़ल आदरणीय
बहुत सुन्दर .... हिंदी के शेर सीधे दिल में उतर रहे हैं ...
कमाल की ग़ज़ल ...
बहुत सुन्दर .... हिंदी के शेर सीधे दिल में उतर रहे हैं ...
कमाल की ग़ज़ल ...
अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो हमसे सम्पर्क करें हमारा मोबाइल नम्बर है +918017025376 ब्लॉगर्स कमाऐं एक महीनें में 1 लाख से ज्यादा or whatsap no.8017025376 write. ,, NAME'' send ..
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति !
हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika
शोर नहीं बस अनहद से ही,
सदा पहुँच जाएगी रब तक।
दिल दरिया तो छलकेगा ही,
तट भावों को रोके कब तक। बहुत ही सुंदर रचना गहरा दर्शन समेटे। लाजवाब है हर ेक पंक्ति
दीये को कुछ ऊपर रख दो,
पहुँचेगा उजियारा सब तक ।
शोर नहीं बस अनहद से ही,
सदा पहुँच जाएगी रब तक।
बहुत ही सुंदर तत्वज्ञान। बहुत दिनों बाद आपको पढा, बेहद भाया।
शोर नही बस अनहद से ही......लाजवाब
Nice information
Post a Comment