पराबैगनी किरणों के
एक समूह ने
ओजोन छिद्र से
धरती की ओर झांका
सयानी किरणों के
निषेध के बावजूद
कुछ ढीठ, उत्पाती किरणें
धरती पर उतर आर्इं
विचरण करने लगीं
बाग-बगीचों, नदी-तालाबों और
सड़कों-घरों में भी
कुछ पल बाद ही
मानवों के इर्द-गिर्द
घूमने वाली पराबैगनी किरणें
चीखती-चिल्लातीं
रोती-बिलखतीं
आसमान की ओर भागीं
उनके जिस्म पर
फफोले उग आए थे
कटोरों के आकार के
कराहती हुर्इ
वे कह रही थीं-
हाय !
कितनी भयानक
और घातक हैं
मनुष्यों से
निकलने वाली
'मनोकलुष किरणें' !
-महेन्द्र वर्मा
15 comments:
सुंदर सृजन!बेहतरीन रचना के लिए बधाई!महेंद्र जी,
RECENT POST : बिखरे स्वर.
पराबैगनी किरणों से भी घातक.... सटीक और यथार्थ को कहती सुंदर रचना ।
कितनी भयानक
और घातक हैं
मनुष्यों से
निकलने वाली
'मनोकलुष किरणें' !
सटीक व्यंग्य !!!
नया सोच लिए रचना |शानदार |
प्रभावी, सटीक अभिव्यक्ति
रासायनिक किरनें भी डर गह्यीं इंसानी किरणों से ... शायद किसी नेता के टकरा गयीं होंगी ...
सटीक, प्रभावी रचना ...
वाह. क्या बात है. मनोकलुष किरणें....बहुत खूब नाम दिया है.
'मनोकलुष किरणें' क्या सूक्ष्म परख है आपकी.. वाह!
कड़वे सच को दर्शाती कविता।
और घातक हैं
मनुष्यों से
निकलने वाली
'मनोकलुष किरणें' !
........ सटीक अभिव्यक्ति
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति .. आपकी इस रचना के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (23.09.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें .
हाय !
कितनी भयानक
और घातक हैं
मनुष्यों से
निकलने वाली
'मनोकलुष किरणें' !
नेता पे पड़ के उलटे पाँव लौट जाएँ ,
लौट के फिर कभी न आयें।
सुन्दर बेहतरीन रचना बधाई!
Latest post हे निराकार!
latest post कानून और दंड
कितनी भयानक
और घातक हैं
मनुष्यों से
निकलने वाली
'मनोकलुष किरणें' !
...लाज़वाब और सटीक व्यंग....
अज्ञेय जी ने कुछ इसी तरह साँप के माध्यम से कहा है--
साँप तुम सभ्य तो नही हुए
शहर में बसना भी तुम्हें नही आया
फिर कहाँ सीखा डसना
और जहर कहाँ पाया ।
बहुत बढिया ।
Post a Comment